आज 2 जनवरी 2021 से पूरे भारत में ड्राई रन शुरू होने जा रहा है. जो देश के हर राज्य के जिले मे मे होगा इसके पश्चात् ही कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी ने बैठक भी की है और इस दौरान टीम का गठन भी किया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी –
सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए हेल्पलाइन नंबर – 104 जारी किया है. इस ड्राई रन के लिए कॉल सेंटर स्टाफ को भी ट्रेनिंग दिया है.
ड्राई रन क्या है और क्या होता है ?
आपके मन में यह प्रश्न अवश्य होगा की आखिर ये ड्राई रन क्या है? इसका उत्तर है कोरोना का टीकाकरण से पहले टीकाकरण प्रोसेस का रिहर्सल होना. जिससे असली वैक्सीन देने को छोड़कर बाकि सभी चीज का रिहर्सल होगा.अगर प्लान में कुछ कमिया नजर आई तो उसे पूरा किया जायेगा अगर यह रिहर्सल ठीक से हुआ तो टीकाकरण अभियान जल्द लॉन्च कर दिया जायेगा.
कोरोना वैक्सीन की अफवाहों से रहे सावधान –
सभी तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जिसे लेकर एजेंसियों ने सच्चाई बताई जो निम्न है:-
भ्रम | सच्चाई |
वैक्सीन में सूअर की चर्बी है | एजेंसियों ने दावे को ख़ारिज किया |
वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन शुरू | अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं |
कोरोना के नये स्ट्रेन में वैक्सीन प्रभाव नही | नये कोरोना स्ट्रेन पर भी प्रभाव |
टीकाकरण से हर एलर्जी वालो को खतरा | नुकसान एलर्जी वाली की लिस्ट बहुत छोटी |
वैक्सीनेशन से DNA बदल जायेगा | विशेषज्ञों ने इस दावे को ख़ारिज किया है |
वायरस से ज्यादा खतरनाक वैक्सीन है | दावा ख़ारिज सिर्फ मामूली साइड इफेक्ट होगा |