हम सभी जानते है की इस कोरोना काल में सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.नववर्ष को सभी लोग एक उत्सव के रूप में मानते हैं और साल के इस अंतिम दिन में सभी लोग अपने पुराने लम्हों को याद करने लगते है की उन्होंने इस इस वर्ष क्या-क्या किया? उनके साथ क्या हुआ? उन्होंने क्या किया? आगे क्या-क्या करेंगे?
ये सबकुछ उनके मन में चलने लगता है.सभी चाहते है की नववर्ष की आगमन वे बड़े धूमधाम से करे.लेकिन वे अपने भविष्य के बारे में सोचने लगते है,कि आगे अपने एवं अपनों के लिए क्या करेंगे.
सभी के मन में कुछ न कुछ प्रश्न होता ही है,जैसे महिलाये अपने गृहस्थी के बारे में विद्यार्थी अपने पढाई के बारे में एवं बेरोजगार अपने नौकरी के बारे में सोचने लगते है.ठीक उसी प्रकार माँ-बाप अपने बच्चो के भविष्य के बारे में सोचने लगते है.बीते पुराने साल के यादगार समय को वे कुछ समय में बीते पुरे पल का अहसास करने लगते है.
सभी के मन में उन लम्हों के पल उभरने लगते है.कुछ के चेहरे पर खुशियों से भरे एहसास तथा कुछ के चेहरे पर गम भरे उदासी दिखने लगता है लेकिन हमें बीते पुराने साल के यादो को एक स्वप्न समझकर अपने आने वाले साल को खुशियों से आगमन करना चाहिए जिससे सभी एक नये राह (रास्ते) पर आगे बढ़ सके.
हमें अपने जीवन को एक सही राह पर ले जाना होगा जिससे हमारा भविष्य अच्छे से अच्छे हो सके.हमें अपने सपने के साथ-साथ दुसरो के भी सपनो को साथ लेकर चलना सीखना होगा है.जिससे दुसरो का जीवन भी ख़ुशी से बीत सके यही जीवन का रीत यानि सच्चाई है. आप सभी के लिए हम सच्चे दिल शुभकामनाएं देते है आपके सभी सपने पुरे हो एवं नया साल खुशयाली से बीते धन्यवाद !
आप सभी को http://newssafar.com की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाई !