अमेज़न प्राइम विडियो पर 25 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाला फिल्म कुली नं 1 का मिर्ची लगी गाना दर्शको को जिस गाने का इंतजार था वह 21 दिसम्बर 2020 रिलीज हो चुका है.जिसमे वरुण धवन और सारा अली खान ने इस गाने में धूम मचाया है.तुझको मिर्ची लगी तो गाना सभी दर्शकों को पसंद आ रहा है.
इस गाने को गायक – कुमार सानू और गायिका – अलका जी ने अपना आवाज दिया है.इससे पहले कुली नं 1 में भी दोनों ने ही इस गाना को गाया था. 90 के दशक के इस गाने को रिक्रिएट करने में दो डीजे लिजो और चेतस ने किया है.समीर रंजन ने इसके बोल लिखे है.
इससे पहले वाले फिल्म कुली नं 1 में गोविंदा और करिश्मा ने रोल निभाया था जो सुपर हिट फिल्म हुआ था.दोनों फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने ही बनाया है. इससे पहले मूवी में गोविंदा,करिश्मा,शक्ति कपूर, और कादरखान ने अहम् भूमिका निभाए थे और इस बार वरुण,सारा,परेश रावल,जॉनी लीवर,राजपाल यादव,जावेद जाफरी ने भूमिका निभाए है.
इस मूवी के सभी गाने दर्शको को बहुत पसंद आया है.इस मूवी के सभी गाने youtube के साथ-साथ सोशल मिडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे है.